भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार 2025 तक राज्य के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी बुधवार को स्कूल एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यनंद गोंड ने विधानसभा में दी।
विधानसभा में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नीति के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कई पहल की जा रही हैं। एक टास्क फोर्स समिति और छह उप-समितियों का गठन किया गया है, जो स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में विशेष सिफारिशें देंगी। मंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों से सुझाव और फीडबैक प्राप्त करने के बाद, नयी शिक्षा नीति को औपचारिक रूप से लागू किया जाएगा।
स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों के मुद्दे पर बात करते हुए गोंड ने कहा कि सरकार सभी खाली पदों को भरने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में समग्र गुणवत्ता सुधारने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
गोंड ने आगे कहा कि विभाग शिक्षा सुधार के लिए सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने और स्कूल प्रणाली में नयी शिक्षा नीति को सफलतापूर्वक शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
