भुवनेश्वर-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिगविजय सिंह ने आरोप लगाया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल होने के बाद ध्यान हटाने के लिए सीएए लाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है। रोजगारों का सृजन नहीं हो रहा है। आर्थिक विकास दर भी कम हो रही है। इस कारण इस तरह के प्रमुख मुद्दों पर ध्यान हटाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाने व सीएए लागू किया है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम संविधान के मूल भावना के खिलाफ है। इस कारण कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र है या फिर तानाशाही है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री विधायक व मंत्रियों से मिल नहीं रहे रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी पांडियान ही उनसे मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच समझौता है। दोनों का कहना है कि आप आपना काम करो और हम हमारा काम करेंगे। संसद में जब मतदान की बारी आयेगी तब बीजद भाजपा को समर्थन देगी।