Home / National / बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सीमा पर हाई अलर्ट, कोलकाता पहुंचे बीएसएफ के डीजी ने लिया जायजा

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सीमा पर हाई अलर्ट, कोलकाता पहुंचे बीएसएफ के डीजी ने लिया जायजा

कोलकाता। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और सैन्य शासन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कोलकाता स्थित बीएसएफ के पूर्वी कमान मुख्यालय के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने सोमवार अपराह्न यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह चौधरी बांग्लादेश के हालात के बारे में जानकारी मिलने के तुरंत बाद कोलकाता स्थित मुख्यालय पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बीएसएफ के संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है और भारत बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के निर्देश दे दिए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है और बांग्लादेश की ओर से भारत की सीमा की तरफ आने वाले हर एक शख्स पर पैनी नजर रखे जा रही है।
उक्त अधिकारी ने बताया कि डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने फिलहाल सुंदरबन का दौरा किया है और यहां बीएसएफ की तैयारियों का जायजा लिया है। ये क्षेत्र समुद्र के रास्ते बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है और कई सारे आईलैंड के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश के कई रास्ते हैं। डीजी दलजीत सिंह चौधरी ने अधिकारियों को चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि बेहतर तालमेल कर किसी भी तरह की घुसपैठ को रोका जा सके।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

विहिप के 60 वर्ष: उपलब्धियां व चुनौतियाँ 

नई दिल्ली,देश की राजनैतिक स्वतंत्रता के पश्चात कथित सेक्युलर वाद के नाम पर हिन्दू समाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *