नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। नलगोंडा विधानसभा सीट से कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस नेता एन उत्तम कुमार रेड्डी को हुजूरनगर से और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को नलगोंडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट हैं। यहां 30 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …