इण्डो एशियन टाइम्स,नई दिल्ली,
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 14 जुलाई को देहरादून में स्वास्थ्य चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय इस शिविर का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद के तत्वावधान में किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार और प्रो. एसपी सिंह बघेल भी शामिल होंगे। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
चिंतन शिविर की शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के 14वें सम्मेलन की कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के साथ होगी। शिविर में आयुष्मान भारत के सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन शामिल हैं।
चिंतन शिविर के सत्र राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, खसरा, रूबेला के उन्मूलन और भारत में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के कार्यान्वयन पर भी केंद्रित होंगे। राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ जिला रेजीडेंसी कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times