-
20 सदस्य और नौ अतिथि देशों के कुल 103 प्रतिनिधियों का किया गया स्वागत
डिब्रूगढ़,ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ शहर में दो दिवसीय जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 सदस्य देशों सहित नौ अतिथि देशों के कुल 103 प्रतिनिधि गुरुवार को यहां पहुंचे गए हैं। यह प्रतिनिधि यहां के चाय बगानों का दौरा भी करेंगे।
डिब्रूगढ़ स्थित मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन ने यहां पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत किया। स्वागत की श्रंखला में यहां स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। विभिन्न जातीय समूहों की सांस्कृतिक मंडलियों के प्रदर्शनों को देख प्रतिनिधि मंत्रमुग्ध हो गये।
यहां होने वाली दो दिवसीय जी-20 की बैठक 24 व 15 मार्च को होगी और यह बैठक अनुसंधान एवं नवाचार पहल पर केंद्रित है। डिब्रूगढ़ मोहनबाड़ी हवाई अड्डे से जी-20 के प्रतिनिधि असम के चाय उत्पादन का जायजा लेने के लिए चाय बागानों और चाय की फैक्ट्रियों का दौरा करेंगे। प्रतिनिधि तीन हिस्सों में बंटकर क्रमशः मनोहारी चाय बागान, मानकटा और एथेलवुड चाय बागानों का दौरा करेंगे। इसके बाद डिब्रूगढ़ के होटलों में प्रतिनिधियों को रात विश्राम की व्यवस्था की गई है।
डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन ने पहले से ही जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारी की है, जो अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए दुनिया का एक उन्नत मंच है। जी-20 की बैठक 24 और 25 मार्च को डिब्रूगढ़ में होगी। जिसमें 20 सदस्य देशों के साथ ही यूरोपिय संघ के सदस्य तथा 9 अतिथि देशों एवं आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कुल 103 प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे।
साभार -हिस