Home / Odisha / 2041 तक ओडिशा में मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव नहीं – मंत्री

2041 तक ओडिशा में मेट्रो परियोजना का प्रस्ताव नहीं – मंत्री

भुवनेश्वर. सन 2041 तक ओडिशा में मेट्रो परियोजना का कोई प्रस्ताव नहीं है. राज्य के गृह निर्माण व शहरी विकास मंत्री प्रताप जेना ने कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय के इस संबंधी प्रश्न के उत्तर में विधानसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने इसके लिए फीजिबिलिटी ना होने का हवाला दिया. वहीं दूसरी ओर विधायक सुरेश राउतराय व अमर प्रसाद सतपथी ने इस संबंध में फिर से सर्वे करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया. मंत्री जेना ने उन्हें आश्वासन दिया यदि राज्य को फिर से अवसर मिलता है तो इस प्रकल्प के लिए राज्य सरकार फिर से सर्वे करेगी.

जेना ने अपने उत्तर में कहा कि आंध्र प्रदेश की कंपनी को कटक भुवनेश्वर के बीच मेट्रो रेल के आवाजाही की फीजिबिलिटी के संबंध में अध्ययन करने के लिए सर्वे का काम दिया गया था. उस कंपनी को इसके लिए 52 लाख रुपये प्रदान किया गया था. केंद्र सरकार ने इसमें 12 लाख 61 हजार रुपये की राशि प्रदान की थी.

उन्होंने कहा कि पहले कटक-भुवनेश्वर के बीच मेट्रो परियोजना के लिए पहले सर्वे कराया गया था. बाद में इसे इसमें जटनी व खुर्दा को जोड़कर विजिबिलिटी रिपोर्ट देने के लिए कंपनी से कहा गया था, लेकिन उस कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2041 तक इस परियोजना के लिए फिजिबिलिटी नहीं होगी. इस रिपोर्ट के आने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इस परियोजना के लिए प्रस्ताव नहीं दिया है.

उन्होंने कहा कि आगामी समय में यदि अवसर मिलता है तो फिर से सर्वे किया जाएगा. इसमें कटक-भुवनेश्वर के साथ-साथ पुरी एवं चंडीखोल में शामिल करने के लिए कहा जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *