
भुवनेश्वर। दिसंबर माह के अंत तक प्रदेश भाजपा की सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी। इसी माह के अंत तक प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए एक मतदाता सूची होती है। इस मतदाता सूची में पार्टी के जिलाध्यक्ष व राज्य परिषद के सदस्य रहते हैं। इस सूची के सदस्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें अंदरुनी लोकतंत्र है । और किसी पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र नहीं है। भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा यह अभी से कहा नहीं जा सकता । इसका चुनाव इसके लिए तैयार मतदाता सूची के सदस्य ही करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
