Home / Odisha / कटक में जनता से सीधे जुड़ने के लिए डीसीपी ने कसी कमर

कटक में जनता से सीधे जुड़ने के लिए डीसीपी ने कसी कमर

  • जनसमस्याओं के समाधान लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया

  • लाकडाउन में प्रशासन सख्त, चेकिंग के दौरान कटे कई चालान

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कोरोना को लेकर बढ़ती समस्याओं को देखते हुए आम जनता की समस्या के निदान के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. व्हाट्सएप नंबर 8763068167 पर आम नागरिक अपनी समस्याओं को भेज सकते हैं. उस समस्या को डीसीपी यथाशीघ्र समाधान करने की कोशिश करेंगे. यह निर्णय कोरोना माहमारी के दौरान भीड़ एवं सार्वजनिक समस्याओं को नियंत्रण करने के लिए किया गया है. कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही कई अहम मुद्दों पर विभिन्न थाना अधिकारियों के साथ चर्चा कर काम पर जुट गए हैं एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किया है. वह इन दिनों कटक के विभिन्न थानों में भी घूम-घूमकर थाना अधिकारियों के साथ विभिन्न समस्याओं के लिए चर्चा की. इधर रविवार को कटक में लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करते पाए जाने वाले लोगों पर शिकंजा कसते हुए चेकिंग भी बढ़ा दी गई है. रविवार को 575 दो पहिया वाहनों का चालान काटा गया. मास्क के इस्तेमाल न करते पाए जाने वाले 423 लोगों का भी चालान काटा गया. वहीं सोशियल डिस्टेंस ना मानने वाले 1075 लोगों का चालान काटा गया तथा ओडिशा अर्बन पुलिस एक्ट के तहत 73 लोगों का चालान काटा गया है.

इसी तरह 27 जुलाई को 643 दोपहिया वाहन का चालान,  ओडिशा अर्बन एक्ट के तहत 86,  मास्क के लिए 436 लोगो का चालान एवं सोशल डिस्टेंस के लिए 1124 लोगों का चालान काटा गया.

Share this news

About desk

Check Also

cm naveen-01 नवीन पटनायक

नवीन पटनायक तूफानी दौरे में बरसे, विपक्ष बहा रहा घड़ियाली आंसू

कहा- सभी पार्टियां कर रही हैं झूठा प्रचार चार जिलों में चलाया मैराथन चुनावी अभियान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *