भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार 5-टी व नवीन ओडिशा के चेयरमैन वीके पांडियन ने आज तड़के संबलपुर में समलेई परियोजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अधिक मशीनों व अधिक लोगों को काम पर लगा कर परियोजना को शीध्र समाप्त करें।
वीके पांडियन सुबह चार बजे मा समलेई मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद परियोजना स्थल को देखा तथा कार्य की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्य़वस्था करने पर जोर दिया। यहां आने वाले यात्री व श्रद्धालु जैसे आध्यात्मिक अनुभव को लेकर लौटेंगे, इस पर ध्यान देने के लिए उन्होंने परामर्श दिया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा के 7 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे लुढ़का
उन्होंने कहा कि परियोजना को शीघ्र समाप्त करें। इसके लिए आवश्यकता होने पर अधिक मशीन व अधिक लोगों को काम पर लगाएं। फुट ओवर ब्रिज, मंदिर के अंदर के कार्य, लैंप रुम, ऐतिहासिक कारिडर, पार्किंग आदि का कार्य शीघ्र समाप्त करें।