Home / National / ताउते तूफान से गुजरात में 122 कोविद अस्पतालों की बिजली आपूर्ति ठप, 66 अस्पताल अब भी सुचारु नहीं हुई बिजली

ताउते तूफान से गुजरात में 122 कोविद अस्पतालों की बिजली आपूर्ति ठप, 66 अस्पताल अब भी सुचारु नहीं हुई बिजली

– क्षेत्र के 3748 गांवों बिजली आपूर्ति बाधित, के बिजली विभाग को करोड़ों का नुकसान


राजकोट/अहमदाबाद। गुजरात में ताउते चक्रवात का प्रकोप अभी भी जारी है। तूफान से प्रभावित क्षेत्र में बिजली विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। क्षेत्र के 122 कोविद अस्पतालों की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। तमाम प्रयास के बाद भी अभी 66 अस्पतालों में आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है।
गुजरात में बिजली व्यवस्था को हुए नुकसान को लेकर ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने राजकोट में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि ताउते तूफान के कारण 3748 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। जिसमें 1,115 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। शेष गांवों में आपूर्ति शुरू करने के लिए काम चल रहा है।
पटेल ने बताया कि तूफान से पश्चिम गुजरात विज कार्पोरेशन लिमिटेड (पीजीवीसीएल) को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य की 2.23 लाख किमी बिजली की लाइनों में से नौ हजार किमीलाइन क्षतिग्रस्त हुई है। गोंडल के 16 सबस्टेशनों में से 8 सब स्टेशन शुरू कर दिए गए हैं। शेष 8 सबस्टेशनों पर काम चल रहा है। गुजरात में फिलहाल 123 सब स्टेशन बंद हैं। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए कच्छ, जामनगर और मोरबी के बिजलीकर्मियों की मदद मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि तूफान का असर कोविद अस्पताल पर भी पड़ा। 122 कोविद अस्पताल की बिजली आपूर्ति ठप हुई है। जिनमें से 66 कोविद अस्पतालों को अभी तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। प्रभावित क्षेत्र में करीब 30 से 40 फीसदी बिजली के खंभे गिर चुके हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

ममता राज में भ्रष्टाचार-कुशासन के कारण बंगाल का विकास रूक गया है : जेपी नड्डा

बहरमपुर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की मुख्यमंत्री और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *