Home / National / योगी ने जनरल विपिन रावत के नाम किया मैनपुरी का सैनिक स्कूल

योगी ने जनरल विपिन रावत के नाम किया मैनपुरी का सैनिक स्कूल

  • योगी आदित्यनाथ सरकार की जनरल रावत को श्रद्धांजलि

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीडीएस रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी जिले में स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ करने का निर्णय लिया है। अब यह स्कूल जनरल रावत के नाम से जाना जाएगा। योगी सरकार की जनरल रावत के प्रति श्रद्धांजलि है।
ज्ञात हो कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 08 दिसम्बर को रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल हुए सीडीएस रावत का निधन हो गया थो। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका, सीडीएस के पीएसओ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय का उसी दिन निधन हो गया था।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

गढ़चिरौली में विस्फोटकों से भरे 6 प्रेशर कुकर और डेटोनेटर नष्ट किए गए

मुंबई। गढ़चिरौली जिले के टीपागढ़ इलाके में सी-60 के एक दस्ते और सीआरपीएफ की क्यूएटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *