
नई दिल्ली-करतारपुर – पाकिस्तान ने कहा है कि वह करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन नौ नवम्बर और गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव 12 नवम्बर को तीर्थयात्रियों से तय सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ और 12 नवम्बर को 20 अमेरिकी डॉलर के सेवा शुल्क की माफी की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुसार पाकिस्तान इन दो तारीखों में तीर्थ यात्रियों से कोई सेवा शुल्क नहीं लेगा। इससे पहले फैजल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत को बीना पासपोर्ट यात्रा सुविधा देने का प्रस्ताव किया था लेकिन भारत ने इसे ठुकरा दिया। प्रवक्ता ने कहा कि बाबा गुरु नानक जी की 550वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर विशेष संकेत के रूप में प्रधानमंत्री इमरान खान ने 10 दिन पहले तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट और पंजीकरण की आवश्यक्ताओं की माफी की घोषणा की थी। खेद की बात है कि भारतीय पक्ष ने इन सुविधा को अस्वीकार कर दिया है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
