Home / Election / कमलनाथ ने 900 वादे किए, नौ भी पूरे नहीं किएः कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

कमलनाथ ने 900 वादे किए, नौ भी पूरे नहीं किएः कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने जनता से करीब 900 वादे किए थे, लेकिन 15 महीने सरकार चलाने के बाद नौ वादे भी पूरे नहीं किए। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जनता की कोई फिक्र ही नहीं है। कमलनाथ उसी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है, जिसने देश के सुप्रीमकोर्ट में शपथ-पत्र प्रस्तुत करते कहा था कि राम होते ही नहीं हैं। रामायण उपन्यास है। अगर धोखे से भी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई तो प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख से अधिक बहनों को प्रति माह मिलने वाले 1250 रुपये कांग्रेस बंद कर देगी।

उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को बुरहानपुर से पार्टी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस और नेपानगर से पार्टी प्रत्याशी मंजू दादू के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। विजयवर्गीय ने गणपति नाका से गांधी चौक तक रोड शो भी किया है।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कि पिछली बार की नौ घोषणाएं पूरी नहीं करने वाले कमलनाथ ने इस बार भी कई चुनावी घोषणाएं की हैं। मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी और उनके नेता कमलनाथ को पहचान चुकी है। आजकल कमलनाथ कहते हैं कि राम तो हमारे भी हैं। हमने कहा- हमने कहां मना किया कि हमारे हैं, लेकिन उस समय कहां थे, जब तुम्हारी कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ-पत्र दिया कि राम होते ही नहीं हैं। हम भी मान लेते हैं राम तुम्हारे भी हैं। राम सबके हैं। जो राम के चरण में चला गया राम उसके हैं। कमलनाथ अब भगवान श्री राम का नाम जीलिए या हनुमान जी का, जनता आपको पहचान चुकी है।

इस खबर को भी पढ़ेंः-राजस्थान में कांग्रेस के 23 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी

भगवान राम बहुरूपिए को कभी माफ नहीं करते

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रभु श्री राम के शरणागत जो जाता है, वह उसे माफ कर देते हैं, लेकिन बहुरूपिए को कभी माफ नहीं करते। सुर्पणखा कौन थी, रावण की बहन थी। भगवान राम 14 साल के लिए वनवास पर गए। जब 14 वर्ष के लिए वनवास गए तो सुर्पणखा प्रभु श्री राम के पास गई। प्रस्ताव रखा, लेकिन प्रभु श्री रामजी ने मना कर दिया। बाद में सुपर्णखा की नाक कट गई। बहुरूपिया जब जाता है, जर्नादन क्या करते हैं, नाक काट देते हैं। आप भी जनता जर्नादन हैं आप क्या करेंगे। विधानसभा चुनाव में बहुरूपियों की नाक काटने के लिए तीर, तलवार की भाजपा के पक्ष में मतदान की आवश्यकता है।

लाड़ली बहनों को रूपए तब तक मिल रहे, जब तक भाजपा की सरकार

कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि 17 नवंबर को सभी बहनें घर से निकलें और भाजपा के पक्ष में मतदान करें। पड़ोसन से अगर झगड़ा भी हो तो भी राष्ट्र निर्माण के लिए झगड़ा भूल जाना और पड़ोसन के साथ भाजपा के पक्ष में मतदान करना। अभी मध्यप्रदेश की एक करोड़ 31 लाख से अधिक बहनों को 1250 रुपये प्रतिमाह मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार दे रही है, आगे बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रति माह किए जाएंगे। यह रुपये तब मिलेंगे जब भाजपा की सरकार बनेगी। गलती से भी कांग्रेस को वोट दे दिया या किसी अन्य पार्टी को दे दिया तो अपने बटुए में जो 1250 रुपये आ रहे हैं वह मिलना बंद हो जाएंगे।

कभी-कभी कपूत भी निकल जाते हैं

विजयवर्गीय ने कहा जो पार्टी का है वह पार्टी का है। भाजपा हमारी मां है। हम सब उसके बेटे हैं। सपूत कभी कपूत भी निकल जाते हैं। भाजपा की आन, बान, शान का ध्यान आपको रखना है। इंदौर से खंडवा आने में पहले 8 घंटे लगते थे। भाजपा की सरकार ने ऐसी सड़कें बनाई हैं कि अब 4 घंटे लगते हैं। 2003 से पहले मध्यप्रदेश में बिजली कैसी आती थी, यह किसानों को मालूम है। बड़ी मुश्किल से तीन घंटे आती थी। मप्र में 5 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था। भाजपा सरकार ने 28 हजार मेगावाट उत्पादन कर दिया।

Share this news

About admin

Check Also

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

जबलपुर। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार और इनके घमंडी नेताओं ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *