Home / Election / MP elections: विकास के झूठे दावे करने वालों के बहकावे में न आएं

MP elections: विकास के झूठे दावे करने वालों के बहकावे में न आएं

  • केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह ने मुरैना प्रत्याशी रघुराज के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

मुरैना। विकास कार्य कोई व्यक्ति नहीं सरकार करती है। कुछ लोग विकास कराने के झूठे दावे कर जनता के बीच भ्रम पैदा करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं, वे लोग सरासर झूठ बोलते हैं। यह बातें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। तोमर शुक्रवार को मुरैना सीट से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मौके पर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे थे।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने शुक्रवार शाम 4 बजे एमएस रोड पर नगर निगम दफ्तर के सामने विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर में एमएस रोड स्थित वासुदेव गार्डन से रैली निकाली। जो एमएस रोड, गणेशपुरा की पुलिया, सदर बाजार, हनुमान चौराहा, ओव्हरब्रिज चौराहा से होकर चुनाव कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने नगर में सघन जनसंपर्क किया और मतदाताओं से कमल के फूल के बटन को दबाकर भाजपा को जिताने का आव्हान किया।

कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, नागेन्द्र तिवारी, चुनाव प्रबंधन समिति के जिला संयोजक श्रीबल्लभ डण्डौतिया, पूर्व जिपं अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, विधानसभा संयोजक महेश मिश्रा, वीरेन्द्र हर्षाना, राजीव कंषाना, जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया, नितिन गुप्ता, सोनू शर्मा, अनूप जैन, अरविंद सिंह सिकरवार, राजेश सिकरवार, दिलीप पिप्पल, नीरज भदौरिया निक्की आदि उपस्थित थे।

Share this news

About admin

Check Also

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

कांग्रेस के घमंडियों की सरकार ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था: स्मृति ईरानी

जबलपुर। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार और इनके घमंडी नेताओं ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *