मुंबई ,बॉलीवुड एक्टर इमरान खान कई सालों से शोबिज से दूर हैं। पिछले साल उन्हें मुंबई में आमिर खान की बेटी इरा खान की सगाई की पार्टी में देखा गया था। अब इमरान ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा, जब उन्हें साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ हाथ में हाथ डाले स्पॉट किया गया। तस्वीर में इमरान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में काफी कूल लग रहे हैं, वहीं लेखा प्रिंटेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं। भीड़ के बीच से गुजरते हुए वे एक-दूसरे की कंपनी में खुश और जीवंत दिख रहे थे। उनकी केमिस्ट्री ने एक बार फिर डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है।
पिछले साल ही इमरान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक ने अलग होने का फैसला किया था। जाहिर है कि इमरान अवंतिका के पास वापस जाने के बजाय अपने वैवाहिक जीवन को फिर से शुरू करना चाहते थे। कहा तो यह भी जा रहा था कि अवंतिका अपनी शादी को दूसरा मौका देना चाहती थीं, लेकिन बात नहीं बनी। दोनों एक 8 साल की बेटी इमारा के माता-पिता हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि लेखा वाशिंगटन के साथ इमरान के कथित अफेयर की वजह से अवंतिका के साथ उनकी शादी में दरार आ गई थी। कथित तौर पर लेखा के पूर्व पति पाब्लो चटर्जी और इमरान करीबी दोस्त थे। हालांकि, इन अफवाहों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।
साभार- हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
