Home / BUSINESS / सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज मजबूत शुरुआत की है। आज के कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी और सेंसेक्स ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी आज पहली बार 18,900 अंक के ऊपर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाकर खुला। 1 दिसंबर 2022 के बाद आज पहली बार निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचने में सफल हुआ है। इसी तरह सेंसेक्स ने भी आज रिकॉर्ड हाई के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी पिछले 142 कारोबारी सत्र के नए शिखर पर पहुंच गया। वही सेंसेक्स ने भी 22 जून के ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आज एक बार फिर मजबूती का नया रिकॉर्ड बना डाला।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी और बजाज फाइनेंस के शेयर 3.93 प्रतिशत से लेकर 1.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और सिप्ला के शेयर 0.70 प्रतिशत से लेकर 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे

अभी तक के कारोबार में एनएसई में 1,935 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,344 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 591 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में और 13 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 285.75 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 63,701.78 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक में गिरावट का रुख भी बना, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने तेज लिवाली करके इस सूचकांक को 63,716 अंक के नए शिखर पर पहुंचा दिया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 228.47 अंक की मजबूती के साथ 63,644.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 90.75 अंक की तेजी के साथ नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाते हुए 18,908.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई मुनाफावसूली की वजह से ये सूचकांक गिर कर 18,861.35 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर तेज लिवाली शुरू कर दी, जिससे थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने दोबारा मजबूती हासिल कर ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 70.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,887.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 150.86 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,566.89 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 121.60 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,939 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 446.03 अंक यानी 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 63,416.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 126.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,817.40 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

पोस्ट – इण्डो एशियन टाइम्स

साभार-हिस

Share this news

About admin

Check Also

एनपीजी ने पीएम गतिशक्ति एनएमपी के तहत 2 रेलवे और 3 राजमार्ग परियोजनाओं का किया मूल्यांकन

नई दिल्ली। नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की 85वीं बैठक में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *