नई दिल्ली, हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 817.06 अंक यानी 1.50 फीसदी उछलकर 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 249.55 अंक यानी 1.53 फीसदी चढ़कर 16,594.90 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के रुझान और कच्चे तेल के दाम में गिरावट के चलते सेंसेक्स 1200 अंक उछलकर खुला था जबकि निफ्टी भी 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1500 अंकों तक उछला। इससे निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी के साथ 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 332 अंकों उछलकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ था।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
