उत्तर 24 परगना। अवैध रूप से भारत में आई एक बांग्लादेशी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को दलाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थानांतर्गत मन टोपला इलाके के मुर्गी फार्म में चार युवकों ने एक नाबालिग से कथित सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिग की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने दो आरोपितों को मौके पर पकड़ लिया जबकि दो आरोपित भाग गए।
सूचना पाकर बागदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हीं से पूछताछ कर अन्य दो आरोपितों को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों की पहचान सनोज बैरागी, प्रमथ मंडल, हीरो दास और प्रदीप विश्वास के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन बांग्लादेशी नाबालिगों को दलाल कोलकाता में काम दिलाने के लिए बागदा थाना क्षेत्र के रोनघाट इलाके में लाया था। भारतीय दलाल प्रमथ मंडल उर्फ परी तीनों नाबालिगों को कोलकाता का लालच देकर रात के अंधेरे में मन टोपला इलाके के एक मुर्गी फार्म में ले आया। परी ने अपने तीनों दोस्तों को मुर्गी फार्म पर बुलाया। आरोप है कि वहां नशे की हालत में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस दौरान अन्य दो नाबालिग लड़कियां भाग गईं। पीड़ित लड़की और उसकी दो सहेलियों की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़ पड़े। उन्होंने चार में से दो आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ लिया।