
खोरीबाड़ी । खोरीबारी प्रखंड अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी की औऱ से खोरीबारी, बुढ़ागंज तथा रानीगंज, बिन्नाबाड़ी मंडलों द्वारा सीएए के समर्थन में रविवार को पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा खोरीबारी के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया। इस दौरान सिलीगुड़ी जिला कमिटी के जेनरल सेक्रेट्री मनोरंजन मंडल, लोक सभा पालक गणेश चंद्र देवनाथ, खोरीबारी मंडल उपाध्यक्ष अरुन दास सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान सीएए के स्वागतम के नारे भी लगाए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा का आयोजन कर सीएए का समर्थन करते हुए जनहित में बताया।

विशेष जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी खोरीबाड़ी मंडल उपाध्यक्ष अरुन दास ने बताया सीएए के समर्थन में काफी संख्या में शामिल हो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा खोरीबाड़ी से प्रारंभ कर पीडब्ल्यू मोड़ तक निकाली गई। अरुन दास ने बताया सीएए देश व जन हित में है। सभी लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					 
						
					