
संबलपुर- महानदी कोलफील्डस के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बीएन शुक्ला ने सीएसआर के क्षेत्र में कंपनी की 40 सफलताओं पर लिखी गई पुस्तक एनरिचिंग लाइव्स इंपेक्टिंग कम्युनिटीज का लोकार्पण किया। इस खास अवसर पर कंपनी के निदेशक तकनीकी/संचालन ओपी सिंह, निदेशक वित्त/कार्मिक केआर वासुदेवन, महाप्रबंधक खननन/सीएसआर बी साईराम समेत कंपनी के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि इस पुस्तक में समाज के वंचित एवं उपेक्षित क्षेत्रों के विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की 40 सफल परियोजनाओं की जानकारी समाहित है। पुस्तक को प्रभावी तस्वीर, विवरण, उद्देश्य, परिणाम, प्रगति एवं समयरेखा से लबरेज किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
