भुवनेश्वर – 2010 कामनवेल्थ चैंपियन और 2014 में रजत पदक जीतने वाले भारोत्तोलक के. रवि कुमार पर नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है। डोप टेस्ट में विफलता के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है ।
रवि कुमार के साथ साथ चार अन्य खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है । टोकियो ओलम्पिक्स पूर्व इसे बडा झटका माना जा रहा है । 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में 69 किमी वर्ग में रवि कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया था । इसी तरह 2014 में वह 77 किमो वर्ग में रजत पदक हासिल किया था ।
Check Also
वानखेड़े स्टेडियम ने मनाई स्वर्ण जयंती, सचिन तेंदुलकर ने अपने खास पलों को किया याद
मुंबई। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम ने रविवार रात संगीत, नृत्य और लेजर शो के …