Home / Sports / दीप्ति शर्मा कप्तानी की भूमिका के लिए उत्सुक; यूपी वारियर्स की टीम 16 फरवरी को डब्ल्यूपीएल अभियान की करेगी शुरुआत

दीप्ति शर्मा कप्तानी की भूमिका के लिए उत्सुक; यूपी वारियर्स की टीम 16 फरवरी को डब्ल्यूपीएल अभियान की करेगी शुरुआत

लखनऊ। यूपी वारियर्स वुमेन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के सीजन 3 के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नवनियुक्त कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम 16 फरवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले अंतिम तैयारी से गुजर रही है। गुजरात जायंट्स से भिड़ंत से दो दिन बाद सीजन के दूसरे मैच में यूपी वारियर्स 19 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेंगे। दोनों मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होने हैं। पहली बार यूपी वारियर्स की कप्तानी करने वाली दीप्ति शर्मा इस चुनौती के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “मैं इस अवसर को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। जब मुझे कप्तानी मिलने के बारे में पता चला, तो यह एक शानदार एहसास था। मुझे लगता है कि इस साल यूपी वॉरियर्स के लिए अच्छी चीजें होंगी।” इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अपने सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में विस्तार से बात की और बताया कि वह इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। महिला टी20 में भारत की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी दीप्ति ने कहा, “मैंने अपनी राज्य टीम की कप्तानी की है। इससे मुझे पहले से ही इस जिम्मेदारी का अनुभव मिल गया है।”
दीप्ति ने आगे कहा, “यह सीनियर खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होने से थोड़ा अलग है। यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है, चाहे वह किसी भी स्तर की क्यों न हो। इसलिए, मैं इस सीजन को लेकर उत्साहित हूं।”
जब उनसे पूछा गया कि वह यूपी में खेलने के बारे में कैसा महसूस करती हैं, तो दीप्ति ने तुरंत जवाब दिया कि टीम लखनऊ में खेलने के लिए उत्सुक है, एक ऐसा मैदान जहां उन्होंने पहले कभी नहीं खेला है। डब्ल्यूपीएल के सीजन 3 में मुकाबले पहली बार लखनऊ में भी होंगे। यह यूपी वॉरियर्स का घरेलू मैदान है। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में, यूपी वॉरियर्स गुजरात जायंट्स (3 मार्च), मुंबई इंडियंस (6 मार्च) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (8 मार्च) के साथ खेलेंगे।
डब्ल्यूपीएल सीजन 2 में एमवीपी पुरस्कार जीतने वाली दीप्ति ने कहा, “लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेलना यूपी वॉरियर्स के लिए बहुत ही रोमांचक बात होगी। हमें खुशी है कि हमें अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों ने पहले दो सीजन में हमेशा अपने घरों से हमारा सपोर्ट किया है, लेकिन इस बार हम लखनऊ के स्टेडियम में खेलते हुए उनके सपोर्ट का अनुभव करने के लिए उत्सुक हैं। हम एक टीम के रूप में वहां अपने तीन आगामी मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।”
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुईं न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज मौली पेनफोल्ड

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज मौली पेनफोल्ड घुटने की गंभीर चोट के कारण शेष सत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *