देहरादून, अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) के तहत शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में सचिवालय हरिकेन ने सचिवालय सुपरकिंग्स को 10 रन से हरा दिया, जबकि दूसरे मैच में लायंस ने डेंजर्स को 4 रन से हरा दिया।
देहरादून के अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में टीम हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर कुल 154 रन बनाए। टीम के लिए सुनील ने 33, रवि और अनुज ने 31-31 रन बनाए।
सचिवालय सुपरकिंग्स की तरफ से गेंदबाजी में अमीन ने 3 और शैलेंद्र राणा ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग्स की टीम कुल 20 ओवरों में 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई। टीम के लिए ललित ने 50 और नवीन रावत ने 42 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका।
हरिकेन की ओर से ओमीश और विनोद ने 3-3 विकेट लिए।
मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओमीश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार नवीन रावत को दिया गया।
अश्मित क्रिकेट मैदान में दिन का दूसरा मैच लायंस एवं डेंजर्स के बीच खेला गया। लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 161 रन बनाए। टीम के लिए संदीप ने 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। संदीप के अलावा सोमपाल ने 26 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर्स की टीम 7 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और 4 रन से यह मैच हार गई। टीम के लिए नूर ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अरविंद राणा ने 32 रन बनाए।
लायंस की ओर से प्रमोद कुमार ने 3 विकेट लिए।
संदीप को मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि फाइटर ऑफ द मैच अवॉर्ड नूर मुहम्मद को दिया गया।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
