Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सिडनी,ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेलना बहुत पसंद है। यहीं पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और यहां अब उनके नाम लगातार तीन टेस्ट शतक हैं।
जनवरी 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में दोहरे शतक के बाद, ख्वाजा इस सप्ताह यहां लौटे और गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और शानदार शतक लगाया।
एससीजी में शतक लगाने के बाद ख्वाजा ने कहा,”मैंने 2016 में यहां पदार्पण किया था और यहां शतक लगाने का जश्न मनाने का अनुभव ही अलग है। मुझे हमेशा टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा रंग लाने में मजा आता है, लाक्षणिक और शाब्दिक दोनों तरह से।”
ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संस्कृति को आत्मसात करने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, “जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आया तो मुझे लगा कि आपको कुछ चीजें एक निश्चित तरीके से करनी हैं, अगर आप इसे किसी अन्य तरीके से करते हैं तो आप बाहर होंगे। मैंने जितना हो सके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की संस्कृति को आत्मसात करने की कोशिश की। जब मैं थोड़ा और परिपक्व हुआ तो खुद की पहचान बनाने की कोशिश की थी, जिसके लिए मुझे स्लेज भी किया गया था, लेकिन अब परवाह नहीं है।”
ख्वाजा अब अपने पहले दोहरे टेस्ट शतक से मात्र पांच रन दूर हैं। वह गुरुवार को ही अपने दोहरे शतक तक पहुंच सकते थे, लेकिन बारिश और खराब रोशनी ने उनका इंतजार और बढ़ा दिया। इसके बाद शुक्रवार का खेल भी बारिश के कारण नहीं हो सका, जिससे उनको एक और दिन इंतजार करना पड़ेगा। अब केवल दो दिन का खेल बचा है, हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि यहाँ परिणाम के लिए ऑस्ट्रेलिया अब पारी घोषित कर सकता है।

पारी घोषित करने की संभावनाओं पर ख्वाजा ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होने वाला है। हालांकि हम नहीं जानते कि क्या होगा। हम कोशिश करेंगे कि वास्तव में जल्दी से कुछ और रन बनाएं, या ये भी हो सकता है कि हम सीधे पारी घोषित कर दें। यह स्पष्ट रूप से एक निर्णय है जो हमें कल करना होगा।”
साभार-हिस

Share this news