Home / Sports / राशिद खान ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ,कहा- उनमें भारतीय टीम का नेतृत्व करने की क्षमता

राशिद खान ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ,कहा- उनमें भारतीय टीम का नेतृत्व करने की क्षमता

अबू धाबी, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व गुणों की तारीफ करते हुए कहा कि मौका मिलने पर उनमें भारतीय टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है।

पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले सीज़न में 2022 का आईपीएल खिताब जीता था। राशिद गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने एक लीडर के रूप में इस ऑलराउंडर के गुणों को देखा है।

राशिद ने कहा,”मैं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला हूं। उनमें अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए नेतृत्व के गुण और कौशल हैं, उन्होंने आईपीएल में भी यही दिखाया। अगले कप्तान का नाम देना भारतीय क्रिकेट बोर्ड का फैसला है, लेकिन मुझे उनकी कप्तानी में खेलने में काफी मजा आया।”

टी10 लीग में खेलने की चुनौतियों के बारे में बात करते राशिद ने कहा,”यह एक अलग प्रारूप है, जहां आपको तैयार होकर आना होगा क्योंकि यह आपको सोचने का समय नहीं देता है। आपको स्मार्ट होना होगा। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो यह आपको मानसिक रूप से बड़े खेलों के लिए तैयार करता है और एक गेंदबाज के रूप में कठिन होता है।”

राशिद ने लीग में सफल होने का मंत्र देते हुए कहा कि लीग में गेंदबाजी करते समय गेंदबाजों को अपनी ताकत पर टिके रहने की जरूरत है।

राशिद ने कहा, ‘बल्लेबाज पहली गेंद से ही गेंदबाजों को निशाना बनाते हैं और आपको इनोवेटिव होना होगा और सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने के लिए अपने कौशल और ताकत पर विश्वास करना होगा।’

राशिद ने भारत में एकदिवसीय विश्व कप खेलने को लेकर कहा, “आईसीसी कार्यक्रम अलग हैं क्योंकि वे दबाव प्रदान करते हैं। हम योग्य हैं इसलिए हम स्वतंत्र रूप से खेलेंगे और भारतीय पिचों पर खुद को लागू करने की कोशिश करेंगे।”

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने 19 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है और उनमें से 15 में जीत हासिल की है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में टी20 सीरीज जीती और भारत के संभावित कप्तान के रूप में खुद के लिए एक मजबूत आधार बनाया।

पांड्या ने आईपीएल में बतौर कप्तान अपने 15 मैचों में से 11 में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है। इसके अलावा, उन्होंने 400 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने आठ विकेट भी लिए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

Rohit updates profile picture with tricolour flag installation moment

Rohit Sharma’s act of installing the Indian tricolour flag on the field in Barbados became …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *