सिलहट, महिला एशिया कप में थाईलैंड पर मिली 74 रनों की जीत के बाद, भारत की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा, जिन्होंने महत्वपूर्ण 42 रनों की पारी खेली, ने कहा कि वह अपने खेल के बारे में अधिक आश्वस्त हैं और टीम साझेदारी पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।
शेफाली वर्मा की 42 रनों की पारी के बाद दीप्ति शर्मा के तीन विकेट की बदौलत भारत ने गुरुवार को यहां सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे महिला एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड पर 74 रन की जीत दर्ज की।
शेफाली को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया। शेफाली ने मैच में 42 रन बनाए और एक विकेट भी लिया।
मैच के बाद शेफाली ने कहा, ” विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। स्मृति और जेमी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हमें नियमित रूप से साझेदारी करने की जरूरत है। उम्मीद है कि फाइनल में मौसम अच्छा रहेगा। मैं अब अपने खेल को लेकर अधिक आश्वस्त हूं लेकिन काम करती रहूंगी। टीम में योगदान देकर खुश हूं।”
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (42), जेमिमाह रोड्रिगेज (27) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (36) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
