हरारे, जिम्बाब्वे ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा है। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38,1 ओवर में मात्र 161 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 42 और रयान बर्ल ने 39 रन बनाए।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और केवल 31 रनों पर इनोसेंट काइया (16), ताकुदज़्वानाशे कैटानो (07), रेजिस चकबवा (02) और वेस्ले मधेवेरे (02) पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सीरीज से पहले टॉप फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा (16) को 72 के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव ने ईशान किशन के हाथों कैच करवा भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। 105 के कुल स्कोर पर दीपक हुड्डा ने जमकर बल्लेबाजी कर रहे शीन विलियम्स (42) को लालच में डालकर शिखर धवन के हाथों डीप में कैच करवा टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
129 के कुल स्कोर ल्यूक जोंगवे (06) को शीर्दुल ठाकुर ने बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। अक्षर पटेल ने इसके बाद 149 के कुल स्कोर पर ब्रेड इवेंस (09) को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। इसके बाद 159 के स्कोर पर विक्टर न्याउची (00) और 161 के स्कोर पर तनाका चिवांगा (04) रन आउट होकर पवेलियन लौटे और जिम्बाब्वे की पारी 38.1 ओवर में 161 रनों पर सिमट गई।
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
