Home / Sports / विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वेस्टइंडीज चैंपियंस की अगुवाई करेंगे क्रिस गेल

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में वेस्टइंडीज चैंपियंस की अगुवाई करेंगे क्रिस गेल

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। जमैका के मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल 3 जुलाई से ब्रिटेन के बर्मिंघम में शुरू होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आगामी संस्करण में वेस्टइंडीज चैंपियंस की अगुवाई करेंगे।

क्रिस गेल की अगुवाई वाली टीम में ड्वेन स्मिथ, सैमुअल बद्री और डैरेन सैमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं और पूरी टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

गेल ने कहा, “मैं कप जीतने की कोशिश में अपने परिवार के साथ फिर से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं। हम प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे अधिक मैच खेलने का अवसर पाकर भी खुश हैं, ताकि हम अपने प्रशंसकों के लिए एक नई भागीदारी के साथ लौट सकें।”

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स को मंजूरी दे दी है, जिसमें छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं — इंडिया चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस।

चैनल 2 ग्रुप कॉरपोरेशन के चेयरमैन अजय सेठी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट लीग में वेस्टइंडीज चैंपियंस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक आधिकारिक तौर पर हासिल कर लिया है।

सेठी ने कहा, “यह लीग कुछ बेहतरीन क्रिकेट प्रतिभाओं को एक साथ लाने और प्रशंसकों को पुरानी यादों को ताजा करने वाला और रोमांचक अनुभव प्रदान करने का एक खास अवसर प्रदान करती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और वेस्टइंडीज क्रिकेट की विरासत को कायम रखेगी।”

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

Share this news

About @click197 - B TELEGRAM BAM 423 751 RUB TINKOFF

Check Also

एनआरएआई को मिले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी के अधिकार

नई दिल्ली। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) को एक और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता, …