शैलेश कुमार वर्मा, कटक
शनिवार एवं रविवार को शटडाउन के बाद सोमवार और मंगलवार को कटक के बाजारों में भीड़ देखने को मिली. सोमवार को बाजार खुलते ही कटक के बक्सी बाजार, नंदीशाही एवं नया सड़क में काफी भीड़ देखने को मिली. नया सड़क में दोपहर एक बजे के लगभग सड़कों पर काफी संख्या में वाहनों का आवागमन के कारण जाम लग गया. इसमें एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही. बड़ी मशक्कत के बाद नया सड़क में जाम खत्म हुआ. मंगलवार को भी बाजारों में यही हाल रहा है. सड़कों पर वाहनों की संख्या अधिक देखने को मिली. गौरतलब है कि सप्ताह में पांच दिन ही सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खुले रहने के कारण बाहर के व्यापारियों के आवागमन से कटक में के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यही कारण है कि आजकल बाजार खुलते ही लोगों का आवागमन चालू हो जाता है तथा होलसेल बाजारों में व्यापारियों की आवागमन के कारण कई घंटों तक जाम लगा रहा. नया सड़क में जाम को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसा लग रहा है कि कोविद गाइडलाइन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा हो. लेकिन 2 महीने लगातार बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों में काफी उदासी छाई रही और बाजार खुलते ही लोग अपने अपने व्यापार एवं प्रतिष्ठान को समय पर खोलने के लिए मजबूर हो गए और अपने परिवार के लालन पालन के लिए व्यापार करना शुरू कर दिए. कुछ व्यापारियों का कहना था कि 16 जुलाई के बाद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सरकार सभी दुकानें खोलने का दिशा निर्देश पारित कर दे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

