कटक : कटक जिला अंतर्गत नरसिंहपुर ब्लॉक में बुधवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में चार दिवसीय 108 गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. गायत्री महायज्ञ के पूर्व 1501 भव्य कलश यात्रा निकाली गई. यह 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 15 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगी. इस गायत्री महायज्ञ का संचालन शांतिकुंज हरिद्वार के टोली अरुण खंडागले, प्रदीप साहू, शेष देव साहू सहित कई महापुरुषों द्वारा यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस यज्ञ में निशुल्क यज्ञोपवित, मुंडनमुंडा, विद्यारंभ, दीक्षा आदि संस्कार किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को अखिल विश्व गायत्री परिवार कटक शाखा एवं दिया कटक के नेतृत्व में किया जा रहा है. इस यज्ञ में समाज में फैली कुर्तियों को दूर करने के लिए एवं लोगों में आज के बच्चों में संस्कार कैसे जागे वह बताया जा रहा है. शांतिकुंज हरिद्वार से आए महापुरुषों द्वारा प्रवचन एवं संगीत के माध्यम से लोगों में संस्कार दिए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओडिशा जोन के को-ऑर्डिनेटर बालकृष्ण पंडा, कृपासिंधु षड़ंगी, प्रदीप साहू, बाबा अनंतराम, एवं दिया कटक के तरफ से मनोज महापात्र, संतोष कुमार जेना, सत्यजीत महंती आदि प्रमुख लोगों का सराहनीय योगदान है. इस यज्ञ में भाग लेकर यज्ञ को सफल बनाने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार कटक शाखा एवं दिया कटक की ओर से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने जीवन को सफल बनाने का अनुरोध किया है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …