भुवनेश्वर. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर ओडिशा से बाल श्रम की अमानवीय प्रथा को समाप्त करने की अपील की गयी है. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बाल श्रम की अमानवीय प्रथा को खत्म करने और बच्चों को चमकने और समृद्ध होने के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध होने की अपील की है. पटनायक ने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्र का भविष्य उन अवसरों पर निर्भर करता है, जो हम अपने बच्चों को प्रदान करते हैं. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर आइए बाल श्रम की अमानवीय प्रथा को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें और उन्हें चमकने और समृद्ध होने के लिए अनुकूल माहौल बनाएं.
इधर, विश्व विख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी इस अवसर पर पुरी में समुद्र तट पर ‘बाल श्रम रोको’ संदेश के साथ बालुका कला का निर्माण किया है. अपनी कला के जरिये उन्होंने एक बच्चे को सिर पर ईंट ले जाते हुए दर्शाया तथा इसके बगल में इस बाल श्रम को समाप्त करने की अपील की है.