शेषनाथ राय, भुवनेश्वर
मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने राजधानी में लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया है. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संजय लाठ ने कहा कि कोरोना हमारे साथ रहने वाला है, कहीं जाने वाला नहीं है. इसलिए संक्रमण की मात्रा कम होने का या लाकडाउन हटने का यह मतलब ना निकालें कि हमें नियमों का पालन नहीं करना है. उन्होंने कहा कि किसी भी वायरस या बीमारी के समाप्त होने में काफी वक्त लगता है. विशेषज्ञ आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना भी जता रहे हैं. ऐसे में इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि आप सावधानी बरतें एवं नियमों का पालन करें. यथा संभव जितनी जल्दी हो सके कोरोना टीका जरूर लगवाएं. यदि सब मिलकर नियमों का पालन करेंगे तो हम लाकडाउन, शटडाउन, कोरोना जनित मृत्यु, रोजगार की हानि से बच सकते हैं. संजय लाठ ने जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस महामारी में सबको एक-दूसरे की मदद करनी होगी.