-
सैकड़ों लोगों ने साध्वी ऋतंभरा का आशीर्वाद लिया, जालान स्टेट राममय
संबलपुर। रेमेड़ चौक स्थित जालान स्टेट में जारी श्री राम कथा प्रवचन अध्यात्मिकता के आनंदमयी वातावरण में समाप्त हो गया। इन सात दिनों दिनों में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने परम पूज्य साध्वी ऋतंभरा जी के शुभ मुख से मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एवं जानकी की महिमा सुना ओर अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस किया। इस खास अवसर पर शहर के आम नागरिक से लेकर खास नागरिक तक इस विराट अध्यात्म सभा के मूकसाक्षी बने और भगवान श्रीराम एवं माता जानकी से अपने तथा अपने परिवार के मंगलकामना की दुआ मांगी। सैकड़ो लोगों ने साध्वी ऋतंभरा जी का सानिघ्य पाकर अपने आप को आनंदित महसूस किया। उन्हें पूरे आस्थ एवं लग्न से साध्वी जी का आर्शीवाद लिया।
गौरतलब है कि एकल अभियान एवं श्री हरि सत्संग समिति के संयुक्त प्रयास पर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया था। पिछले सात जनवरी से आरंभ हुए इस प्रवचन में परम पूज्य साध्वी दीदी ऋतंभरा जी ने पूरे छह दिनों तक जालान स्टेट में बनाए गए भव्य मंचपर रामलला एवं मर्यादापुरूषोत्तम राम के जीवन चरित्र को अपने कथा के माध्यम से जीवंत करने का हरसंभव प्रयास किया। रोजानों सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु रामकथा सुनने जालान स्टेट प्रांगण में पहुंचे। साध्वी ऋतंभरा जी ने इन छह दिनों में सती प्रसंग एवं शिव विवाह, राम जन्मोत्सव, बाल लीला एवं श्रीराम जानकी विवाह, राम बनवास एवं केवट प्रसंग, भरत मिलाप, नवथा भक्ति एवं शबरी प्रसंग तथा लंका दहन एवं राजतिलक पर विस्तारित प्रवचन किया। इस दरत्यान सांसद नितेश गंगदेव एवं विधायक जयनारायण मिश्र भी जालान स्टेट पहुंच और श्रीराम कथा का अमृत पान किया। श्रीराम कथा के समापन की संध्या विकास ग्रूप ऑफ कांसेप्ट के चेयरमैन डी मुरली कृष्णा बतौर अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल संचालन में आयोजन कमेटी के मीडिया संयोजक पराग अग्रवाल समेत चंद्रप्रकाश सराफ, डा. पुरूषोत्तम अग्रवाल, मंगतुराम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, जयदयाल अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, भानूप्रकाश अग्रवाल, नटवर लोहिया, शिव अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विजय केडिय़ा, अशोक जालान, शंकर पंसारी एवं गणेश पालीवाल समेत श्री हरि कथा सत्संग समिति एवं एकल भारत के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।