संबलपुर। भद्रक जिला के धामनगर ब्लॉक अंतर्गत कोरूआ-गोविंदपुर उच्च विद्यालय की मेधावी छात्रा विद्युत प्रभा साहू को इस साल का सुरेन्द्र नाथ मिश्र मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि स्वर्गीय सुरेन्द्र नाथ मिश्र की स्मृति में उनके पुत्र निहार रंजन मिश्र (संबलपुर निवासी) की ओर से प्रत्येक साल उस स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत मैट्रिक में अव्वल नंबर से पास करनेवाले छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है। इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उस स्कूल की मेधावी छात्रा विद्युत प्रभा साहू को सुरेन्द्र नाथ मिश्र मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया। उस स्कूल के सेवानिवृत प्रधान शिक्षक बंशीधर साहू की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय सुरेन्द्र नाथ मिश्र को श्रद्धांजलि ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक, अध्यापिका, छात्र-छात्रा एवं इलाके के गणमान्य लोग शामिल हुए।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …