![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/05/PBBS-31-24-300x169.jpg)
भुवनेश्वर. भीषण चक्रवात यश के कारण टूटी जमुझाड़ी-बासुदेवपुर-धामरा सड़क का जीर्णोद्धार कर दिया गया है. बाढ़ के पानी के कारण यह सड़क कट गयी थी. अब इसकी मरम्मत करके इसे बहाल कर यातायात के लिए खोल दिया गया है. यह जानकारी आईएएस कृष्ण कुमार ने ट्विट कर दी. उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की सभी टूटी सड़कों की मरम्मत कर दी गयी है. इन पर आवागन शुरू हो गया है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/05/PBBS-31-24B-300x225.jpg)