Home / Odisha / तेरापंथ युवक परिषद कटक की सेवा जारी, 25 परिवारों को मिला 15 दिन का राशन

तेरापंथ युवक परिषद कटक की सेवा जारी, 25 परिवारों को मिला 15 दिन का राशन

कटक. तेरापंथ युवक परिषद, कटक इस महामारी के बीच सेवा कार्य की गति बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है. परिषद के युवा साथियों द्वारा सूखा राशन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है. आज स्थानीय तेरापंथ भवन, काठगड़ा साही में भवन के निकट 25 जरूरतमंद परिवारों को प्रति परिवार 15 दिन का सूखा राशन वितरित किया गया. तेरापंथ समाज के श्रावक मोहनलाल जी सिंघी, काठगड़ा साही के अध्यक्ष बाबूलि प्रधान, सचिव नानु भाई एवं अन्य गणमानिय व्यक्ति उपस्थित थे. मोहन लाल सिंघी और बाबूलि प्रधान ने परिषद के कार्य की सहराहना करते हुए कहा कि इस संकट के समय में सेवा के ऐसे कार्य अति आवश्यक है. परिषद के अध्यक्ष मुकेश मालू ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी दानदाताओं के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया. परिषद में मंत्री ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से हम अवश्य इस संकट से उभर पाएंगे और जानकारी दी की अभी तक परिषद द्वारा कुल 52 राशन किट वितरित किया जा चुका है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ के एक  परिवार को, जिनके सभी सदस्य पॉजिटिव थे, उनके अनुरोध पर कटक परिषद ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए कटक से करीब 25 किलोमीटर दूर घर में 2 हफ्ते का राशन एवं कुछ  जरूरत की दवाइयां पहुंचाया गयी. इस कड़ी में कल सात और  जरूरतमंद परिवारों को 10 दिनों का राशन वितरण किया गया. राशन वितरण कार्य में परिषद के साथी भाई मनोज दूगड़, अजीत कुमार बच्चा, बजरंग लाल सिंघी, पारस पारख, अरविंद बैद एवं राकेश सिंघी का विशेष सहयोग रहा. तेरापंथ युवक परिषद द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु दो ऑक्सीजन कंसंट्रेशन मशीन निरंतर सेवा में चल रही है.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *