भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविद महामारी के दौरान अपने माता-पिताओं को खोने वाले बच्चों के लिए केयर्स फंड से शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने के साथ-साथ 18 साल तक स्टाइपेंड की व्यवस्था एवं 23 साल में 10 लाख रुपये तथा स्वास्थ्य सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्था किये जाने का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के संवेदनशील नेतृत्व का एक और उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के भविष्य के लिए हर प्रकार का कदम उठा रही है. कोविद के मुकाबला के साथ साथ देश के भविष्य यानी बच्चों के लिए उठाये गये यह कदम सराहनीय है.