भुवनेश्वर -युवा कांग्रेस में किसी भी प्रकार की नियुक्ति का अधिकार केवल इंडियन यूथ कांग्रेस के पास है और किसी के पास नहीं है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा ओडिशा प्रभारी प्रतिभा रघुबंशी ने पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इंडियन यूथ कांग्रेस की अपनी एक सदस्यता होती है। हमारा एक अपना चुनाव की प्रणाली है। यदि कोई वरिष्ठ नेता इसे लेकर सुझाव देता है, तो उसे वह उनके इंचार्ज के पास रखेगे, लेकिन युवा कांग्रेस की नियुक्ति का अधिकार केवल आईवाईसी के पास ही है। उन्होंने कहा कि क्योंकि ओडिशा में विधानसभा व लोकसभा के चुनाव साथ साथ हुए थे और यहां ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी का काम अच्छा नहीं रहा है। इस कारण युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकनाथ महारथी ने इस बैठक को लिया।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …