भुवनेश्वर. तूफान यश के ओडिशा के तट को पार करने के बाद उत्तर ओडिशा में लगातार बारिश जारी है. इस कारण मयूरभंज जिले के शिमिलिपाल इलाके मे भारी बारिश हो रही है. इसके प्रभाव नें बूढ़ाबलंग नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने पर मयूरभंज व बालेश्वर जिले में बाढ़ की आशंका है.
प्राप्त जानकारी के बाद लैंडफाल समाप्त होने के बाद भद्रक जिले में तथा बालेश्वर जिले के सदर, बाहानगा तथा रेमुणा इलाके में बारिश कम हुई है, लेकिन बालेश्वर जिले के नीलगिरि इलाके में बारिश जारी है. शिमिलिपाल मे भी भारी बारिश रिकार्ड की जा रही है. ऐसे में बूढ़ाबलंग नदी में बाढ़ की आशंका है.
बारिपदा में नदी का जल स्तर खतरे के निशान से छह मीटर नीचे है. बाढ़ की स्थिति की आशंका को देखते हुए मयूरभंज जिले के जिलाधिकारी बूढ़ाबलंग नदी के पास के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण कर रहे हैं.