-
आश्रय स्थल में लोगों के लिए 500 लीटर सेनिटाइजर एवं 15 हजार मास्क मुहैया करवाया
गोविंद राठी, बालेश्वर
चक्रवात तूफान यश को लेकर सदर विधायक स्वरूप कुमार दास ने भी कमर कस ली है. पिछले दो दिनों से वे सदर निर्वाचन मंडली के सभी पंचायत में घूम-घूमकर निचले अंचल में रहने वाले लोगों को सरकारी आश्रय स्थल में आने का निवेदन कर रहे थे. इसके साथ साथ ही सभी आश्रय स्थलों पर उन्होंने लोगों के लिए मास्क, सेनिटाइजर एवं कोरोना के रोकथाम के लिए सामग्री का पर्याप्त मात्रा में मुहैया करवाया. साथ ही सदर निर्वाचन मंडली के सभी पंचायतों के साइक्लोन सेंटर होम्स में वह घूम-घूमकर लोगों के खाने एवं रहने का जायजा भी लिया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

