भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 35 रोगियों की मौत हुई है. खुर्दा और अनुगूल जिलों में सबसे अधिक पांच-पांच की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक कुल मौत 2584 हो गई है.
यह जनकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी है.
अस्पतालों में उपचार के दौरान पैंतीस कोविड पॉजिटिव रोगियों की मृत्यु हुई है.
अनुगूल जिले में एक 58 वर्षीय पुरुष, एक 37 वर्षीय पुरुष, एक 80 वर्षीय पुरुष और एक 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है. जिले में एक 91 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.
खुर्दा में पांच की मौत हुई है, जिनमें भुवनेश्वर चार रोगियों की मौत हुई है.
भुवनेश्वर में एक 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर की एक 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
भुवनेश्वर में एक 42 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था.
भद्रक जिले का एक 47 वर्षीय पुरुष और बौध जिले का एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
कटक जिले में एक 20 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो गुर्दा प्रत्यारोपण से भी पीड़ित था.
गंजाम जिले की एक 65 वर्षीय महिला और जगतसिंहपुर जिले का एक 47 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. झारसुगुड़ा जिले में एक 34 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी.
झारसुगुड़ा जिले में ही एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.
कलाहांडी जिले में एक 51 वर्षीय पुरुष और एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
केंद्रापड़ा जिले में एक 60 वर्षीय महिला, एक 55 वर्षीय महिला, एक 88 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
केंदुझर जिले में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था.
खुर्दा जिले में एक 28 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कोरापुट जिले में एक 36 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था. कोरापुट जिले की एक 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित थी.
नबरंगपुर जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. नबरंगपुर जिले में एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित था.
नबरंगपुर जिले की एक 45 वर्षीय महिला और एक 25 वर्षीय महिला की मौत हुई है. नयागढ़ जिले की एक 73 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो क्रोनिक किडनी डिजीज, क्रॉनिक लीवर डिजीज, हाइपरटेंशन और सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट से भी पीड़ित थी.
रायगड़ा जिले की एक 42 वर्षीय महिला की मौत हुई है.
सुंदरगढ़ जिले में एक 61 वर्षीय पुरुष, एक 65 वर्षीय महिला, एक 65 वर्षीय पुरुष
और एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.
Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से 35 रोगियों की मौत, खुर्दा और अनुगूल में सबसे अधिक पांच पांच की मौत
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …