शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कोरोना महामारी के दौरान एनसीसी के कैडेटों द्वारा कटक-भुवनेश्वर ट्विन सिटी में सेवा कार्य किया जा रहा है. इस सेवा कार्य में एपी सिंह (ओसी), ओडिशा निदेशालय, कटक समूह के एएनओ लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध दास के मार्गदर्शन में 1 (ओ) एआरएमडी एसक्यूएन एनसीसी, महामारी की स्थिति से निपटने में कटक-भुवनेश्वर शहरों के लोगों को अपनी सेवा दे रहा है.
कैडेटों को एनसीसी योगदान के तहत कोविद-19 से लड़ने के लिए राष्ट्रीय कर्तव्य के लिए स्वेच्छा से प्रेरित किया गया है. कैडेटों को राहत प्रयासों, भोजन सेवा, पशु आहार, महामारी से लड़ने में शामिल विभिन्न एजेंसियों के कामकाज की सुविधा के लिए कैडेट तैनात किये गये हैं. राजेंद्र, कैडेट प्रत्युष, कैडेट अमित बिक्रम महापात्र, कैडेट संबित, कैडेट दीपक, 1 (ओ) एआरएमडी एसक्यूएन एनसीसी कटक के कैडेटों ने ओसी, 1 (ओ) एआरएमडी एसक्यूएन एनसीसी कटक और एएनओ लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध दास के मार्गदर्शन में एक हेल्प डेस्क खोला है. एनसीसी के स्वयंसेवकों ने कहा कि इस महामारी में लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. ऐसे समय में लोगों की सेवा के साथ-साथ पशु-पक्षियों की सेवा भी करना अति आवश्यक है. एनसीसी द्वारा पशुओं की सेवा कार्य करते हुए देखा गया.