-
रक्तदान महादान – नरेश गनेरीवाल
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा द्वारा इस सत्र का द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन कमिश्नरेट पुलिस कटक-भुवनेश्वर के संयुक्त प्रयास से मंगलाबाग स्थित सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक में आयोजित किया गया. शिविर का शुभारंभ कटक के जाने-माने युवा समाजसेवी नरेश गनेरीवाल द्वारा किया गया एवं इस शिविर में उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग भी दिया. साथ ही साथ मंच द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की. शिविर में कुल 37 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. इसके लिए सभी रक्तदान दाताओं का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया. शाखा के रक्तदान संयोजक युवा अतुल क्याल की माता श्रीमती उमा देवी क्याल की तरफ से सभी रक्तदान दाताओं के लिए दो-दो लाख की बीमा उनकी सुरक्षा हेतु करवाया गया.
मंडलीय उपाध्यक्ष युवा बजरंग लाल चिमनका द्वारा शिविर में उपस्थित सभी युवा साथियों की उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविद एंटीजेन टेस्ट करवाया गया. शाखा सदस्य युवा विकास संतुका द्वारा सभी रक्तदान दाताओं के लिए सेनिटाइजर एवं युवा आशीष क्याल द्वारा सभी के लिए फ्रूट जूस एवं रक्तदान कक्ष के लिए सेनिटाइजर की सुविधा प्रदान की गयी. रक्तदान शिविर जब अपनी गति पर था, तब रक्त भंडार में 82 वर्षीय झिल्ली मल्लिक नामक वृद्ध अपने किसी परिवारजन के लिए रक्त को लेकर बड़े ही परेशान पाये गए. तब शाखा द्वार उनको रक्त की सुविधा उपलब्ध करवाई गई. रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए अध्यक्ष युवा सचिन उदयपुरिया, पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष युवा संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष युवा विकाश नौलक्खा, युवा राजेश अग्रवाल, युवा चंदन बथवाल, सह कोषाध्यक्ष युवा विकास कमानी एवं शाखा सदस्य युवा रंजन पटवारी, युवा रोहित पटवारी, युवा हितेश अग्रवाल, युवा हरगोबिंद अग्रवाल, युवा ललित महावर, युवा राकेश जैन आदि सभी युवा सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया.