-
राज्य की जनता से प्रशासन को सहयोग की अपील
-
कोविद नियमों के पालन के साथ दोहरा मास्क पहनने को कहा
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य की जनता संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा सरकार भीषण चक्रवात यश और कोरोना जैसी दोहरी आफत से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि फिलहाल हम कोरोना महामारी से जूझ ही रहे थे कि एक और आफत चक्रवात यश ने दस्तक दे दिया है. यश बड़ी चुनौती बना हुआ है. इस गंभीर चक्रवात से मुकाबला करने के लिए हम तैयार हैं. कोरोना महामारी के बीच हम इसका सामना करने जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में हमें अधिक सावधान रहने की जरूरत है. सरकार इस चक्रवात से निपटने के लिए तैयार है. आप सभी का सहयोग इसे मजबूती प्रदान करेगा. आप सभी की सुरक्षा हमारा लक्ष्य है. आप सभी लोग चक्रवात से निपटने में प्रशासन का सहयोग करें. इस दौरान आप कोरोना नियमों का पालन करें तथा दोहरा मास्क का प्रयोग करें और हाथों को सेनिटाइज करते रहें. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाथ जोड़कर लोगों से विनम्र अपील की कि आप दोहरा मास्क पहननें.
#CycloneYaas
दोहरी आफत चक्रवात से निपटने को ओडिशा सरकार तैयार – मुख्यमंत्री नवीन पटनायक. राज्य की जनता से प्रशासन को सहयोग की अपील. कोविद नियमों के पालन के साथ दोहरा मास्क पहनने को कहा. https://t.co/uITUFQGvrp— INDO ASIAN TIMES (@indo_times) May 24, 2021