Home / Odisha / भीषण चक्रवात यश बालेश्वर और केंद्रापड़ा के बीच करेगा लैंडफाल, पांच जिले होंगे सर्वाधिक प्रभावित

भीषण चक्रवात यश बालेश्वर और केंद्रापड़ा के बीच करेगा लैंडफाल, पांच जिले होंगे सर्वाधिक प्रभावित

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बना भीषण चक्रवात यश के ओडिशा के बालेश्वर और केंद्रापड़ा के बीच 26 मई की सुबह लैंडफाल करने की संभावना है. आईएमडी-जीएफएस से लेकर यूएस-जीएफएस, ईसीएमडब्ल्यूएफ, जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी, जर्मनी वेदर एजेंसी, अमेरिकन नेवी, जेटीडब्ल्यूसी, सभी का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए भीषण चक्रवात यश लगभग 21 डिग्री उत्तर और 86.9 डिग्री पूर्व में लैंडफॉल बनाएगा. इसका मतलब है केंद्रापड़ा और बालेश्वर के बीच इसके लैंडफाल करने की संभावना प्रबल है. संभावना है कि यश का सर्वाधिक प्रभाव ओडिशा के पांच जिलों, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर और मयूरभंज, में पड़ने की संभावना है.  लैंडफॉल के समय बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान यश 150 किमी प्रति घंटे हवा की गति के साथ केंद्रापड़ा और बालेश्वर के बीच ओडिशा तट को पार कर सकता है. मॉडल डेटा के अनुसार, चक्रवात यश पूरे 24 घंटे ओडिशा में रहेगा. तूफान के 27 मई (गुरुवार) की सुबह ओडिशा से झारखंड की ओर निकलने की भविष्यवाणी की गई है. इस दौरान तब यश की हवा की गति लगभग 85 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है.

जिलेवार प्रभाव 

25 मई को सुबह के समय चक्रवात यश की पहली बारिश और हवा गंजाम-गजपति में महसूस की जाएगी. हवा की गति 60 किमी प्रति घंटे को छू सकती है. भद्रक, केंद्रापड़ा, बालेश्वर में 26 मई की सुबह 137 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. पुरी में 25 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे शुरू होगी. 25 मई की रात 2:30 बजे से जगतसिंहपुर और केंद्रापड़ा में भारी बारिश. सुबह में केंद्रापड़ा में 20 मिमी प्रति घंटे की दर से बहुत भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इसके बाद बेहद भारी बारिश (40-50 मिमी/घंटा) हो जाएगी. भद्रक और बालेश्वर में लगभग 30 मिमी/घंटा की गति होगी. हालांकि कटक और भुवनेश्वर में 26 मई की सुबह प्रति घंटे लगभग 5 मिमी बारिश होगी, लेकिन दोपहर तक 14 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से भारी बारिश होगी.

Share this news

About desk

Check Also

दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं

2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *