Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से 32 रोगियों की मौत, खुर्दा में छह, भुवनेश्वर, गंजाम और झारसुगुड़ा में चार-चार रोगी मरे

ओडिशा में कोरोना से 32 रोगियों की मौत, खुर्दा में छह, भुवनेश्वर, गंजाम और झारसुगुड़ा में चार-चार रोगी मरे

  • अनुगूल, कलाहांडी और सुंदरगढ़ में तीन-तीन रोगियों की गयी जान, अब तक सभी रिकार्ड टूटे

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 32 रोगियों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मरने वाले की संख्या अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है. खुर्दा जिला में सर्वाधिक में छह रोगियों की मौत हुई है, जिसमें चार रोगी सिर्फ भुवनेश्वर में मरे हैं. इसके बाद गंजाम और झारसुगुड़ा में सर्वाधिक चार-चार रोगी की मौत हुई है. अनुगूल, कलाहांडी और सुंदरगढ़ जिलों में तीन-तीन रोगियों की जान गयी है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से मरने को लेकर अब तक सभी रिकार्ड टूट गये हैं.

यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार इन सभी रोगियों की मौत अस्पतालों में उपचार के दौरान हुई है.

अनुगूल जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 45 वर्षीय पुरुष, एक 80 वर्षीय पुरुष तथा एक 45 वर्षीय महिला शामिल है. बलांगीर जिले की एक 37 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

खुर्दा जिले में छह रोगियों की मौत हुई है, जिसमें चार भुवनेश्वर के हैं. राजधानी में एक 85 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित थी. एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था. इनके अलावा एक 38 वर्षीय पुरुष तथा एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना से हुई है. खुर्दा जिले में 35 व 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. 45 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.

कटक जिले में एक 53 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और मोटापे से भी पीड़ित था.

गंजाम जिले में चार रोगी की मौत हुई है. जिले में एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. एक 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. गंजाम जिले की एक 13 साल की लड़की की मौत हुई है, जो पल्मोनरी ट्यूबरकुलोसिस से भी पीड़ित थी. इसके साथ ही एक 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था.

गजपति जिले की एक 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. गजपति जिले की एक 30 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

झारसुगुड़ा में चार कोरोना रोगियों की मौत हुई है. इसमें एक 35 वर्षीय पुरुष, एक 53 वर्षीय पुरुष, एक 48 वर्षीय पुरुष तथा एक 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

कलाहांडी जिले में तीन रोगियों की मौत हुई है, जिसमें एक 42 वर्षीय पुरुष, एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में एक 41 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हृदय रोग और क्रोनिक किडनी रोगों से भी पीड़ित था. केंदुझर जिले में एक 69 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

नयागढ़ जिले का एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरी जिले में एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और मूत्र पथ के संक्रमण से भी पीड़ित था. पुरी जिले में एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो डायबिटीज मेलिटस से भी पीड़ित था. संबलपुर जिले में एक 49 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 29 वर्षीय पुरुष, एक 53 वर्षीय पुरुष तथा एक 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

 

Share this news

About desk

Check Also

अटल बिहारी वाजपेयी की 10 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण

कटक। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कटक शहर के बेलव्यू स्क्वायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *