भुवनेश्वर. संभावित चक्रवात यश के मद्देनजर ओडिशा सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग ने शहरी स्थानीय निकायों को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया है. मुख्यसचिव सुरेश महापात्र ने एसआरसी, विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों, एसपी, एनडीआरएफ, ओड्राफ, तट रक्षक, आईएनएस चिलिका और विभाग, टेलीकॉम के साथ आज शाम 4.30 बजे चक्रवात को लेकर तैयारी पर समीक्षा बैठक की. उन्होंने संभावित चक्रवात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा.
इधर, शहरी स्थानीय निकायों के प्रमुखों को लिखे एक पत्र में निदेशक नगर प्रशासन, संग्रामजीत नायक ने कहा कि तैयारी ही इस उष्णकटिबंधीय चक्रवात और संबंधित भारी बारिश से संभावित बाढ़ के प्रभावों को कम करने की कुंजी है.
इसे देखते हुए स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करने की आवश्यकता है. पत्र में आगे लिखा गया है कि अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें, ताकि नुकसान या जान-माल को रोका जा सके.