हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12523 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. खुर्दा जिला में सर्वाधिक 1842 संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद कटक, अनुगूल और सुंदरगढ़ में सर्वाधिक संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार कुल पाजिटिव 12523 मामलों में से संगरोध केंद्र से 7012 तथा स्थानीय संक्रमण के 5511 मामले शामिल हैं. अनुगूल जिले में 930, बालेश्वर जिले में 510, बरगढ़ जिले में 315, भद्रक जिले में 177, बलांगीर जिले में 296, बौध जिले में 365, कटक जिले में 1084, देवगढ़ जिले में 106, ढेंकानाल जिले में 132, गजपति जिले में 53, गंजाम जिले में 369, जगतसिंहपुर जिले में 325, जाजपुर जिले में 419, झारसुगुड़ा जिले में 373, कलाहांडी जिले में 491, कंधमाल जिले में 100, केंद्रापड़ा जिले में 195, केंदुझर जिले में 232, खुर्दा जिले में 1842, कोरापुट जिले में 233, मालकानगिरि जिले में 73, मयूरभंज जिले में 546, नवरंगपुर जिले में 383, नयागढ़ जिले में 315, नुआपड़ा जिले में 129, पुरी जिले में 568, रायगड़ा जिले में 321, संबलपुर जिले में 400, सोनपुर जिले में 202, सुंदरगढ़ जिले में 715 तथा स्टेट पूल में 324 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए 9870
- अब तक कुल जांच 11180649
- अब तक कुल पाजिटिव 668422
- अब तक कुल स्वस्थ्य हुए 556501
- अब तक कुल मौत 2,430
- अब तक कुल सक्रिय 109438