-
सभी की टेस्टिंग की व्यवस्था हो – समीर मोहंती
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में विभिन्न राज्यों में लाकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिकों का लौटने का दौर जारी है. पिछले बार भी प्रवासियों के आगमन के कारण संक्रमण फैला था, लेकिन लगता है कि राज्य सरकार ने इससे नहीं सीखा. राज्य सरकार को चाहिए कि ग्रामीण इलाकों में कोविद संगरोध व्यवस्था को मजबूत करे. यदि राज्य सरकार इस बारे में कदम नहीं उठाती, तो आगामी दिनों स्थिति खराब होगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान स्थिति में सीमावर्ती जिलो में सभी प्रकार स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ साथ टेस्टिंग की व्यवस्था करे.
उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार ग्रामीण स्तर पर संगरोध की व्यवस्था की थी. इसके लिए इस्तमाल की गयी सामग्री कहां है. वर्तमान में स्थिति अधिक खराब होने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में संगरोध व्यवस्था को क्यों शुरु नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग की सबसे बड़ी समस्या आ रही है. रिपोर्ट आने में 5 से 6 दिन तक लग रहा है. ऐसे में संक्रमित व्यक्ति से अधिक लोगों को संक्रमित होने की संभावना है. इस बारे में राज्य सरकार तत्काल ध्यान दे.